परिवार सम्हालना तक है मुश्किल ।
अमिताभ बच्चन के फुफेरे भाई रामचंदर के तीसरे नंबर के बेटे, अनूप की हालत सबसे ज्यादा खराब है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए वो लोगों के घर जाकर इलेक्ट्रिक काम करते हैं।
अमिताभ बच्चन ने खुद भी नहीं दिखाई दिलचस्पी ।
अनूप और मृदुला की दिली ख्वाहिश थी कि इस पुश्तैनी मकान में अमिताभ बच्चन म्युजियम या स्कुल बनवा दें। जिससे हरिवंश राय बच्चन की यादें यहां हमेशा ज़िंदा रहे, लेकिन यह सुनकर आपको आश्चर्य होगा कि शादी के महनायक अमिताभ बच्चन ने इस ओर कभी रूख नहीं किया।
बच्चन परिवार से नाराजगी कि यही है वजह !
अपनी पुश्तैनी चीज़ों और रिश्तों से इस तरह मुंह मोड़ लेने की वजह से ये लोग, बच्चन परिवार से बहुत नाराज़ हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन लोगों ने बच्चन परिवार की एक-एक चीज़, एक-एक याद को संजो कर रखा था। पर मुंबई मे ऐशों आराम कि जिंदगी व्यतीत कर रहे बच्चन परिवार की रुख की वजह से अब धीरे-धीरे ये लोग उन यादों से मुंह मोड़ रहे हैं।
अब देखिये अमिताभ बच्चन का पुश्तैनी मकान !
नाराजगी का आलमा यह है कि अब ये लोग बच्चन परिवार इनसे कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहते। यह जानकार बुरा जरूर लगता है कि बच्चन परिवार के पुश्तैनी घर होने कि वजह से इसे देखने हर साल लोग आते रहते है , लेकिन बच्चन परिवार कभी सुध लेने नहीं आता।