in , ,

मिलिये प्रकृति से – कंप्यूटर से निकले प्रिंटआउट से कम नहीं है, इस बच्ची की हैण्ड राइटिंग !!!

अच्छी हेंड राइटिंग के अनेक फायदे है। एक तो आपको अच्छे मार्क्स आ जाते है और दूसरा ये कि आप शिक्षकों के भी मनपसंद बन जाते है । कहा तो यहाँ तक गया है कि सुंदर लिखावट एक अच्छे चरित्र कि भी निशानी होती है ।

via

अच्छी लिखावट तो आपने कई लोगों की देखी होगी पर चलिये आज आपको मिलाते है नेपाल की रहने वाली प्रकृति मल्ला से जिसकी लिखावट इतनी ज्यादा परफेक्ट है कि चाहे आप कितनी भी कोशिश क्यों न कर लो , इसकी लिखावट  किसी भी लिहाज़ से हाथ से लिखी हुई नहीं लगती। यह ऐसी लगती है कि मानो कंप्यूटर से निकला हुआ प्रिंट आउट हो।

 

चलिये आपको बताते है कि कैसे बनी प्रकृति की हैण्ड राइटिंग इतनी परफेक्ट।

प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग राइटिंग आज पूरी दुनिया में सराही जा रही है।

via

भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल के सैनिक आवासीय महाविद्यालय में पढ़ती हैं प्रकृति।

via

नेपाल कि सरकार ने भी प्रकृति मल्ला कि हैंड राइटिंग को खूब सराहा है और उसे पुरस्कृत भी किया है ।

via

और पढ़ने के लिए नीचे नेक्स्ट पेज पर क्लिक करें।

 

Loading...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Written by Nanowhiz

कीकू और सुनील का यह ट्वीट कपिल शर्मा  को भी रुला देगा !!!

कीकू और सुनील का यह ट्वीट कपिल शर्मा को भी रुला देगा !!!

वैसे तो अरबों के मालिक है बच्चन, पर तंगहाली में ज़िदंगी बिता रहा है परिवार का ये हिस्सा!!!

वैसे तो अरबों के मालिक है बच्चन, पर तंगहाली में ज़िदंगी बिता रहा है परिवार का ये हिस्सा!!!