कहा जाता है की पहला प्यार कोई नहीं भूलता । वह एक ऐसे चिंगारी की तरह होता है जो न बुझाई ही बुझती है, और जैसे ही कोई हवा का झोंका आता है वो फिर जल जाती है ।
अगर आप पुराने फिल्मों के शौकीन नहीं है या फिर किसी कारण वश मोहरा फिल्म नहीं देखी है तो मेरी मानिए , एक बार ये फिल्म आप देख ही लीजिये , तभी आप आप समझ पाएंगे की ऊपर कही गई बात अक्षय कुमार और रवीना टंडन पे इतनी सटीक कैसे बैठती है ।
हालांकि अक्षय कुमार की शादी राजेश खन्ना की सुपुर्त्री ट्विंकल खन्ना से हुई है पर आज भी अक्षय और रवीना के मोहब्बत के किस्से बॉलीवुड मे बहुत मशहूर है ।
पर फिर आखिर क्या वजह थी जो इन दोनों प्रेमियों को अलग होना पड़ा ? चलिये जानते है –
सब शुरू हुआ मोहरा के इस गाने से।
1994 मे अक्षय और रवीना फिल्म के लिए साथ मिले मोहरा फिल्म की शूट के लिए । फिर यही से इन दोनों मे नज़दीकियाँ बढ़ी। मोहरा के अति लोकप्रिय गाने टिप-टिप बरसा पानी मे इन दोनों को साथ देखना किसे अच्छा नहीं लगता । मोहरा से बढ़ी नज़दीकियों के बाद इन दोनों ने बहुत सारे फिल्मों मे साथ काम किया ।
धीरे -धीरे दोनों एक दूसरे के ख्वाबों मे भी दस्तक देने लगे।
यह वो दौर था जब रवीना टंडन बॉलीवुड में पहले से पैर जमा चुकी थी और एक स्थापित कलाकार के तौर पर जानी जाती थी। अक्षय कुमार अभी नए ही थे लेकिन रवीना ने भी खुलकर अक्षय का साथ दिया और इस प्यार को तहे-दिल कबूल किया।
ये प्रेम-कहानी बॉलीवुड के हर जुबान पे थी ।
धीरे धीरे पूरा बॉलीवुड इनके प्रेम के किस्से कहने लगे और इन दोनों ने भी कोई कसर न छोड़ी। आलम ये था की ये दोनों हर वक़्त हर जगह साथ ही नजर आते थे।
फिर दोनों ने कर ली सगाई।
कहा जाता है की कुछ समय बाद अक्षय और रवीना ने चुपचाप सगाई भी कर ली। रवीना टंडन अक्षय कुमार के लिए शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री भी छोड्ने को तैयार थी।
जिस दिन फिल्में छोड़ दोगी उस दिन में तुम से शादी कर लूँगा
जैसा की मैंने पहले भी लिखा है की रवीना अक्षय के लिए बॉलीवुड भी छोड्ने को तैयार थी । ऐसा इसलिए कि अक्षय कुमार साफ कह दिया था – “जिस दिन फिल्में छोड़ दोगी उस दिन में तुम से शादी कर लूँगा ”